Top News

बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल,ओवैसी के ये 4 विधायक MIM छोड़ इस पार्टी में हुए शामिल…

 



पटना बिहार।

बिहार विधानसभा मे एक बड़ी बगावत की खबर समाने आरही है जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल होगये है ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के राजद में शामिल होने की पुष्टि खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कर दी है।

गौर तलब रहे कि बुधवार की दोपहर अचानक तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में AIMIM के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की, इस दौरान AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे, पार्टी के जो विधायक राजद में शामिल हुवे हैं उनके नाम कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं।


 ज्ञात रहे कि ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के शामिल होने के साथ ही राजद बिहार में बीजेपी को पीछे छोड़ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, अब आरजेडी के विधानसभा में 80 विधायक होंगे तो वहीं बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नम्बर की पार्टी बन गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم