Top News

'लगता है आड़ी- वाड़ी से पढ़े हो...' English की फजीहत होती देख यूजर्स ने लगा दी धर्मेंद्र यादव की Class

 





उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो गुस्से में एक पुलिसकर्मी से बात करते हुए दिख रहे हैं। अब आप कहेंगे कि इसमें वायरल होने वाली बात क्या है तो आपको बता दें कि बातचीत के दौरान धर्मेंद्र यादव पुलिसवाले को कहा 'HOW CAN YOU रोक', धर्मेंद्र प्रधान की ऐसी अंग्रेजी सुनकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी क्रेजी हो गए और इस लाइन पर उनको ट्रोल करते हुए फनी रिएक्शन देने लगे।


Post a Comment

أحدث أقدم