Top News

आजमगढ़ : बकरीद त्यौहार के मद्देनजर थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुबारकपुर कस्बे में हुआ रूट मार्च

 


आजमगढ मुबारकपुर:


(मुबारकपुर)आजमगढ़ । आगामी ईदुल अज़हा त्यौहार के मद्देनजर थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ कस्बा मुबारकपुर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर जैसे अलीनगर, कटरा, नगर पालिका, छोटी अर्जेन्टी बड़ी अर्जेन्टी, रोडवेज आदि स्थानों पर पैदल गश्त किया गया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से यह रूट मार्च किया गया है, कहां की उद्दंडता करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। इस रूट मार्च में सुधीर साहनी, असफाक अंसारी, अवधेश कुशवाहा, विनोद कुमार, रविंद्र सिंह दीवान, अशोक सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स शामिल थे।

Post a Comment

أحدث أقدم