Hindu_Muslim Brother

 ट्रेन की फर्श पर दो महिलायें सोई हैं... एक शुद्ध ब्राह्मणी हैं जो खाने-पीने से पहले मंत्रोच्चारण कर रही हैं और दूसरी मुस्लिम महिला हैं... मुस्लिम महिला के पति के पैर की सर्जरी हो रखी है, दोनों के टिकट कन्फर्म नहीं हैं.. तो ब्राह्मणी ने उन्हें अपनी सीट दे दी और खुद फर्श पर लेट गई हैं....मुस्लिम महिला ने हाथ जोड़ कर शुक्रिया कहना चाहा तो उन्होंने हाथ पकड़ते हुए कहा- 'बहिन.. यहीं सो जाओ तुम भी... रात भर की बात है... काट लिया जाएगा...!'


ये है भारत.... ये है भारतीयता...!

           

           



Two women are sleeping on the floor of the train... one is a pure Brahmin who is chanting before eating and drinking and the other is a Muslim woman... Muslim woman's husband has undergone leg surgery, both tickets not confirmed So the brahmin gave her her seat and lay down on the floor herself. It's a matter of the night... will be bitten...!'

This is India... this is Indiannes..!



Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण