Posts

Showing posts with the label FIR दर्ज कराया है।

रांची में मुदस्सिर के मौत मामले में आया नया मोड़, हनुमान मंदिर से फायरिंग और पथराव….

Image
  राजधानी रांची के मेन रोड में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के दौरान हुई फायरिंग में मारे गए हिंदपीढ़ी थाना अंतर्गत तिवारी स्ट्रीट राईन मुहल्ला निवासी 15 वर्षीय मो. मुदस्सिर के पिता मो. परवेज ने डेली मार्केट थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्र की हत्या की आरोप लगाते हुए कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराया है। साथ ही इस मामले में उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। FIR में मो. परवेज ने कहा है कि दिनांक 10.06.2022 को दोपहर लगभग 3.30 बजे वह अपने पुत्र के साथ ठेला में फल बेच रहे थे इसी क्रम में उर्दू लाइब्रेरी की तरफ से मुस्लिम समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में टैक्सी स्टैण्ड, हनुमान मंदिर की तरफ नारेबाजी करते हुए आ रहे थे। जब भीड़ हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो उनका पुत्र मुद्दसीर ( 15 ) ठेले से भीड़ मे शामिल हो गया। अचानक हनुमान मंदिर की छत में मौजूद भैरो सिंह, शशी शरद करण, सोनू सिंह एवं अन्य लोग गोली चलाने लगे और पत्थर भी फेंकने लगे उसके बाद मैंने देखा कि मुस्लिम पक्ष भी पत्थर फेंकने लगा इससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ का माहौल बन...