1857 की बरैली की जंग
आज ही के दिन 7 मई 1858 को बरेली की जंग लड़ी गई। 1857 की क्रांति दिल्ली मेरठ से होते हुए बरेली पहुच चुकी थी। मुग़ल कमांडर और रोहिल्ला नवाब हाफ़िज़ रहमत खान के पोते खान बहादुर खान ने भी अंग्रेजों पर हमला कर दिया ब्रिटिश सैनिकों को बरेली छोड़कर भागना पड़ा। नवाब बहादुर खान ने फिर से बरेली अपने कब्जे में लिया था। लेकिन अंग्रेजों ने जल्दी ही 7 मई 1858 को एक बड़ी ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी बरेली की ओर भेज कर खान बहादुर खान पर हमला कर दिया। इस जंग में हजारों क्रांतिकारी मारे गए, बरेली पर अंग्रेजों का क़ब्ज़ा हो गया। जंग के कुछ महीनों बाद खान बहादुर खान को भी पकड़ लिया गया। अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया। अपने दादा हाफिज रहमत खान की तरह खान बहादुर भी अंग्रेजो से लड़ते हुए शहीद हो गए। #FirstTalkindia #mughal_saltanat