Posts

Showing posts with the label विधायक शाह आलम

जानिये कौन हैं विधायक शाह आलम, जिन पर दर्ज हुआ है रेप के प्रयास का मुकदमा, मायावती के हैं करीबी

Image
यह है पूरा मामला : बसपा विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली की पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है। जिसका मुख्यालय गोमतीनगर लखनऊ में स्थित है। पीड़िता के मुताबिक वह 2019 में कंपनी में सेल्स एंव मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए इन्टरव्यू के लिए गयी थी। खुद शाह आलम ने उसका इंटरव्यू लिया। इसके तीन चार दिन बाद ही शाह आलम उसके वाट्सएप पर कॉल करने लगा और पर्सनल सेक्रेटरी का पद ऑफर किया। जब उसने मना कर दिया तो मई 2019 में पूर्वांचल किग्स कोर्ट ऑफिस में डिप्टी मैनेजर पद पर ज्वाइनिंग दी गयी। इसके बाद शाह आलम उसे कॉल कर पर्सनल बातें करने लगा। उसने कहा कि मैं अपनी वर्क रिपोर्ट उसे ही दूं ना कि एजीएम अक्षित कपूर को। इसी बीच एक दिन शाह आलम सेल्स ऑफिस पहुंच गया और सभी स्टॉफ की रिपोर्ट लेने लगा। फिर वह चला गया। उसी दिन उसका कॉल आया कि बहुत जरूरी बात करनी है बंगले पर आ जाओ। जब वह बंगले पर गयी तो वहां काम करने वाले मुन्ना ने उसे उपर पहुंचा दिया। कुछ देर बार शाह आलम वहां पहुंचा और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और रेप का प्रयास किया । जब उसने उसे धक्का दे दिया और पुलिस से शिकायत की बात कही तो शाह ...