UPSC Result: मुस्लिम उम्मीदवारों ने किया निराश; पिछले 10 सालों में सबसे ख़राब प्रदर्शन
UPSC MUslims Candidates list: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 (Civil Services 2021 Exam Result) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इसमें श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 685 में से 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 105 अनुसूचित जाति से, और 60 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं. 685 की सूची में इस बार सिर्फ 22 मुस्लिम उम्मीदवार 685 की सूची में इस बार सिर्फ 22 मुस्लिम उम्मीदवारों (Only 22 Muslim Candidates) ने जगह बनाई है. संख्या के लिहाज से देखा जाए तो अखिल भारतीय सिविल सेवा में मुस्लिमों की संख्या और भी कम होकर लगभग तीन प्रतिशत रह गई है. दुभाग्यपूर्ण यह भी है कि प्रथम 100 में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है. यह पिछले एक दशक में मुस्लिम उम्मीदवारों का सबसे खराब प्रदर्शन है. पिछले साल 31 मुसलमानों ने यानी लगभग 4.07 प्र...