UPSC Result: मुस्लिम उम्मीदवारों ने किया निराश; पिछले 10 सालों में सबसे ख़राब प्रदर्शन
UPSC MUslims Candidates list: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 (Civil Services 2021 Exam Result) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इसमें श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 685 में से 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 105 अनुसूचित जाति से, और 60 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं.
685 की सूची में इस बार सिर्फ 22 मुस्लिम उम्मीदवार
685 की सूची में इस बार सिर्फ 22 मुस्लिम उम्मीदवारों (Only 22 Muslim Candidates) ने जगह बनाई है. संख्या के लिहाज से देखा जाए तो अखिल भारतीय सिविल सेवा में मुस्लिमों की संख्या और भी कम होकर लगभग तीन प्रतिशत रह गई है. दुभाग्यपूर्ण यह भी है कि प्रथम 100 में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है. यह पिछले एक दशक में मुस्लिम उम्मीदवारों का सबसे खराब प्रदर्शन है. पिछले साल 31 मुसलमानों ने यानी लगभग 4.07 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सिविल सेवा में जगह बनाई थी।
सफल मुस्लिम उम्मीदवारों की लिस्ट
सिविल सेवा के नवीनतम बैच में कामयाब होने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी सूची निम्नलिखित है. उनके रैंकों का उल्लेख उनके नाम के आगे किया गया है;
1ः अरीबा नोमन, 109
2ः मोहम्मद सबूर खान, 125
3ः सैयद मुस्तफा हाशमी, 162
4ः अफनान अब्दुस समद, 274
5ः अरशद मोहम्मद
6ः मोहम्मद साकिब आलम, 279
7ः असरार अहमद किचलू, 287
8ः मोहम्मद अब्दुल रऊफ शाइक, 309
9ः नाज़ीश उमर अंसारी, 344
10ः फैसल खान, 364
11ः शुमैला चौधरी, 368
12ः माविस तक, 386
13ः मोहम्मद कमरउददीन खान, 414
14ः मोहम्मद शब्बीर 419
15ः फैसल रजा, 441
16ः मासूम रजा खान, 457
17ः आशिफ ए, 464
18ः तहसीनबानु दावाड़ी, 483
19ः शेख मोहम्मद ज़ैब जाकिर, 496
20ः मोहम्मद सिद्दीक शरीफ, 516
21ः मोहम्मद शौकत अज़ीम, 545
22ः अनवर हुसैन, 600
2014 से 2020 में मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रतिशत
2020 में, कुल 761 में से कुल 31 मुस्लिम उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी. 2019 में, 42 मुसलमानों ने परीक्षा पास की थी जबकि 2018 में सिर्फ 27 मुसलमानों ने अंतिम परिणाम में जगह बनाई थी. 2016 और 2017 मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए सबसे उज्ज्वल अवधि थी. 2016 में, 52 मुस्लिम सफल उम्मीदवारों की सूची में थे, जबकि 2017 में उनकी संख्या 50 थी. 2015 में, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अनुशंसित 1,078 उम्मीदवारों में से 34 मुस्लिम थे जबकि 2014 में कुल 1,236 उम्मीदवारों की सूची में 38 मुस्लिम थे.
2010 में डॉ. शाह फैसल बने थे टॉपर
2013 में, कुल 34 मुसलमानों ने परीक्षा पास की थी, जबकि 2012 में, 30 मुस्लिम सफल उम्मीदवारों में से थे, उनमें से चार शीर्ष 100 में थे. 2012 में, 30 मुस्लिम सफल उम्मीदवारों में से थे और 2011 में, 31 मुस्लिम थे. 2010 में 875 सफल उम्मीदवारों में 21 मुस्लिम थे, जिनमें कश्मीर के डॉ. शाह फैसल ने राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा में टॉप किया था. 2009 में 791 सफल उम्मीदवारों की सूची में कुल 31 मुस्लिम थे.
Comments