अमिलो के महमूदपुरा ATS को लेकर आज एक बार फिर चर्चा में आया पूरी खबर पढ़े....
मुबारकपुर आजमगढ
अमिलो का महमूदपुरा ATS को लेकर आज एक बार फिर चर्चा में आया। कुछ दिनों पूर्व यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन की निशानदेही पर ओसामा पुत्र मतीन सहित तीन लोगों को तीन गाड़ियों से पहुंची एटीएस की टीम ने उठा लिया। इस दौरान मुबारकपुर थाना की भी एक अन्य गाड़ी साथ में मौजूद रही।
एटीएस सबसे पहले सबाउद्दीन के घर पहुंची। उसके बाद पास की एक दुकान पर पहुंचकर ओसामा को पूछताछ करने के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद एटीएस ने लगभग आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर गहन छानबीन करने के बाद दो और लोगों को लेकर एटीएस की टीम मुबारकपुर थाना परिसर पहुंची। जहां हिरासत में लिए गए संदिग्धों से काफी देर तक पूछताछ की गई। इस दौरान सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के कैमरों से फोटो डिलीट करा दी गई और कहा गया कि संवेदनशील मामला है कार्य में अनावश्यक व्यवधान ना डाला जाए। गहन पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए तीनों लोगों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। आजमगढ़ के एसपी समेत थाना पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
वहीं ओसामा के परिचितों के अनुसार किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस संभवतः पेन ड्राइव के बारे में जानकारी की जा रही थी जो सबाउद्दीन ने ओसामा को दिया था। बताया जा रहा था कि जब सबाउद्दीन पकड़ा गया था तभी डरकर ओसामा ने उस पेनड्राइव को अपने घर के पीछे की पोखरी में फेंक दिया था। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी
Comments