अब्दुर्रहमान को जेल भेज दिया गया क्योंकि वो एक विशेस धर्म से संबंध रखता है।
तमाम कोशिश के बावजूद अब्दुर्रहमान को जेल भेज दिया गया क्योंकि वो एक विशेस धर्म से संबंध रखता है। अब्दुर्रहमान आज़मगढ़ के प्रसिद्ध शिबली नेशनल कॉलेज के छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष हैं। जिस तरीके से मुसलमानो को डराया जा रहा है कि मुस्लिम अपनी आवाज ना उठा सके, शायद वो भूल गए कि जब हम 313 थे तब नही डरे अब तो पुरी दुनिया हमारी है। इन्होंने छात्रों के साथ मिलकर गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा पर कार्यवाही की मांग करते मुद्दे पर एक विरोध प्रदर्शन किया और आज़मगढ़ के तमाम इंसाफ पसंद अवाम के एहसासात की तर्जुमानी की। जोशीली तक़रीर भी की जिसमे कुछ एक जुमलों पे एतराज़ हो सकता है, अब इतनी सी बात पर, सत्ता में बैठे हुए भाजपा के लोगों के इशारे पर आज इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, ताकि आगे से कोई कुछ बोले हम हस्ते हुई सुनते रहे वक्त गया। अब ईट का जवाब फूल से नही पत्थर से दिया जायेगा। हिन्दू संघटन का धर्म संसद होता है उसमे एक धर्म विषेस की नरसंहार की बात होती है उनका कुछ नही होता है, अभी हाल में सावधानिक पद पर बैठे 80और 20 की बात करते है उनको ये शोभा देता है। लेकिन Law of the land तभी...