Top News

वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर रेल लाइन रेल लाइन में पड़ने वाले गाँवो की सूची!

वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर रेल लाइन  रेल लाइन में पड़ने वाले गाँवो की सूची
 👉  #दूसरा_भाग 
सठियाव रेलवे स्टेशन से मुरादपुर हाल्ट मऊ तक l

👉 #आजमगढ़,आजमगढ़ #सदर_तहसील के सठियाव से सुराई, हरैया, काशीपुर, अबारी, चक भूपत, चकताज, नरवान, पिचारी, अतरडीहा, दरियाबाद,बरडीहा,फिरोजाबाद,
👉 #सगड़ी_तहसील के  टेंकनगरहा,रामपुर, सुबूरपुर, एकदानगा, चंगईपुर, जहीरूद्दीनपुर, कटाई अलामुद्दीनपुर, टड़वा सरफुद्दीन्न पट्टी, मानिकपुर कादीपुर अहरौली, जमीन हरखोरी,गेंदापुर, उदका, चौक़ो खुर्द, मोहम्मदपुर,दलपतपुर, बेरी दंड, पिपरी, बेलवा या बलुआ,

👉  #मऊ जनपद के #घोसी_तहसील के सराय खाजेबारे, मंडी दूल्हा, जहांगीरबाद, अतरसांवा, रियांव, बसंतपुर, उसरी खुर्द, चक अत्तिउल्लाह, बरैपुर, सिपरही बारजाला, पनेल, पहार बुजुर्ग, गोंठा l
 यहीं पर यह लाइन मुरादपुर हाल्ट के पास मऊ की तरफ से आने वाली रेलवे लाइन से मिल जाएगी फिर यहां से #निर्माणधीन_दोहरीघाट_सहजनवा_रेल_मार्ग से होते हुए #गोरखपुर निकल जाएगी l

👉सठियाव से मुरादपुर तक तीन रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है जो क्रमशः आजमगढ़ के #मुबारकपुर और #जीयनपुर तथा मऊ जनपद के #अतरसावा में बनेगा l

👉 सठियाव के पास अवारी और हरइंया गांव पर एक #Y बनेगा l
एक लाइन सठियांव की आजमगढ़ की ओर निकल जाएगी 
दूसरी लाइन मऊ की ओर निकल जाएगी l
 उपरोक्त गांव की सूची रेलवे लाइन के डीमार्केशन के लिए जगह-जगह गाड़े गए पत्थरों और आरटीआई द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर गूगल मैप से देखकर बनाने की एक कोशिश की गई है  l कुछ गांव के नाम में शुद्धता या मात्रा का अंतर हो सकता है,अगर आप उसे क्षेत्र विशेष के हैं तो उसे आप स्वयं संशोधित कर पढ़ लीजिएगा l


Post a Comment

Previous Post Next Post