Posts

Showing posts with the label आशा करता हूँ आपकी मेहनत की कमाई

मुंबई के LIC ऑफिस में लगी आग, कई अहम कागजात जल कर खाक, दमकल की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद

Image
  मुंबई (Mumbai in Maharashtra) के विलेपार्ले और सांताक्रूज पश्चिम में मौजूद एलआईसी ऑफिस (LIC Office) में आज सुबह भीषण आग लग (Fire breaks out) गई. दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.    मुंबई के विले पार्ले इलाके में स्थित LIC ऑफिस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल पर आग लगी है. ये हादसा सुबह सात बजे हुआ. आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जानकारी पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.   घबराइए नहीं सिर्फ डॉक्यूमेंट जले होंगे, वैसे भी एलआईसी पर पेमेंट का बहुत भारी लोड था, बेंचना तो था ही, इसलिए कुछ तो उचित बहाना चाहिए। पेमेंट की भी चिंता मत करें, सबसे पहले एलआईसी का 'सहारा' किया जाएगा, फिर श्री लँका.... ताकि आपके दिमाग पर ज्यादा लोड न आये। राष्ट्र हित में आपने नोटबन्दी सही, जीएसटी सही, बैंकों को बर्बाद होते देखा, अब एक एलआईसी के लिए क्या रोना। दिल दबा कर रखिये, अभी बहुत कुछ धुंआ सहना और बिकना बाकी है, वैसे भी 2014 में आपने स्वाहा नाम के एक स...