Posts

Showing posts with the label गुड्डू जमाली

गुड्डू जमाली ने गरीबों के इलाज के लिए और गरीब लड़कियों की शादी के लिए बाटे दो लाख एक हज़ार

Image
  आजमगढ़ मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र गरीबों, असहायों की पूर्व विधायक मुबारकपुर/जमाली ने (201000) दो लाख एक हज़ार की मदद आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा पुर्व विधायक/लोकसभा का चुनाव लड़ चुके शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों का हाल जाना और समाज के गरीब असहायों का दर्द बांटते हुए इनके ईलाज और बेटियों के शादी के लिए दिल खोलकर अपने निजी श्रोत से चेक द्वारा आर्थिक मदद दिया।    पुर्व विधायक श्री जमाली ने कहाकि समाज के गरीब असहायों का सेवा सबसे बड़ा धर्म है। क्षेत्र में गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों के ईलाज और बेटियों की शादी के लिए क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता पिछले कई वर्षों से दी जा रही है। उन्होने कहाकि मैं चुनाव हारूं या जीतूं ये माने नही रखता मेरे लिए ये माने रखता है के मैं अपने जिला के जरूरत मंदों के काम आ सकूं और ईश्वर से दुवा करूंगा की मैं अपनी आखिरी सांस तक इसको करता रहूं मेरे राजनीति में आने का मंकसद ही समाज के गरीब, कमजोर, असहायों की सेवा करना है। गरीब असहायों की सेवा के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। पुर्व विधायक द्वार...