Posts

Showing posts with the label भारत में तमाम मुसलमान बादशाह हुए

जवाब दीजिए, सवाल थोड़ा कड़वा है, एक हिन्दू राजा का नाम बता दें जिसने मस्जिद…

Image
  भारत में तमाम मुसलमान बादशाह हुए तो हिन्दू राजा भी हुए हैं। औरंगज़ेब की दी हुई सरकारी ज़मीन पर चित्रकूट का बालाजी मंदिर,उज्जैन के महाकाल मंदिर से लेकर इलाहाबाद का बेनी माधव मंदिर , मथुरा का कृष्ण मंदिर, आसाम का कामाख्या मंदिर बना और इतिहासकार प्रोफेसर वी एन पांडे के पुस्तक में दिए दस्तावेज बताते हैं कि इन मंदिरों को बनाने में औरंगज़ेब ने सरकारी मदद की‌, पूजा पाठ और भोग लगाने के लिए लगानमुक्त ज़मीनें‌ दीं। टीपू सुल्तान के किले “श्रीरंगपट्टनम” में “रंगनाथ मन्दिर” था और आज भी है, रंगनाथ मन्दिर को टीपू ने सात चांदी के कप और एक रजत कपूर-ज्वालिक पेश किया जो आज भी उस मंदिर में है, इसके अतिरिक्त टीपू सुल्तान ने 156 हिंदू मन्दिरों को तमाम तोहफ़े पेश किए। मेलकोट के मन्दिर में सोने और चांदी के बर्तन है, जिनके शिलालेख बताते हैं कि ये टीपू ने भेंट किए थे। टीपू सुल्तान ने कलाले के लक्ष्मीकान्त मन्दिर को चार रजत कप भेंटस्वरूप दिए थे। 1782 और 1799 के बीच, टीपू सुल्तान ने अपनी जागीर के मन्दिरों को 34 दान के सनद जारी किए। इनमें से कई को चांदी और सोने की थाली के तोहफे पेश किए। ननजनगुड के श्रीकान्तेश्वर