LuLu Mall में नमाज़ पढ़ने वाले चार युवक हिरासत में डिटेल्स आई सामने, एक ही जगह के…

 



उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चारों युवक की पहचान कर ली गई है इन चारों का आज सुबह हिरासत में लिया गया था आजतक के अनुसार चारों लड़के लखनऊ में एक ही मोहल्ले में रहने वाले हैं उन्होंने लुलु मॉल में एक साथ जाकर नमाज पढ़ी थी पकड़े गए चार लड़कों में सीतापुर के रहने वाले दो सगे भाई हैं।


लुलु मॉल में नमाज़ पढ़ने की वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन ने जमकर बवाल काटा था हिरासत में लिये गए लड़के लखनऊ के इंदिरानगर थाने के खुर्रम नगर का रहने वाले हैं खबरों के अनुसार इनके नाम मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद नोमान है. लुकमान और नोमान सगे भाई हैं और दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं।


 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि चारों गिरफ्तार किए गए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 153 ए(1) 341, 505 295 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण