Posts

Showing posts with the label मुगल

मुगलों के कुछ कड़वे सच जो पढ़कर आप चौंक जाएंगे

Image
मुग़ल यहां केवल ताजमहल, कुतुब मीनार या बुलंद दरवाजा बनाने नही आए थे. मुग़ल समरखंड और बुखारा से इस मिट्टी पर शासन करने आए थे. मुग़लों ने इस देश को नई संस्कृति, नई सभ्यता और नई भोजन पद्धति से अवगत कराया. मुग़लों ने एक्शन किया, ड्रामा और रोमांस भी किया और इसी मिट्टी में सुपुर्द-ए-ख़ाक भी हुए.  मुग़ल काल में सवर्ण हिन्दू दरबारी मंत्री, मनसबदार बनकर बादशाह जिंदाबाद के नारे लगाते थे. मुग़ल साम्राज्य में भारत की सीमा सुरक्षित थी. मुग़ल साम्राज्य में भारत की जनसंख्या 15,84,00,000 के आसपास थी और क्षेत्रफल 40,00,000 वर्ग कि. मि. था.  मुग़लों को सरकारी किताब के पन्नों से हटाया तो जा सकता है लेकिन भारत के इतिहास से नही मिटाया जा सकता.