भाजपा की जीत के बाद आज़मगढ़ के नाम बदलने को लेकर लग रहे कयास पर सांसद निरहुवा का बयान आया सामने

 



आज़मगढ़ यूपी।


उत्तर प्रदेश मे हुवे लोकसभा उप चुनाव मे भाजपा की जीत के बाद से ही यह सवाल जन्म लेने लगा है कि क्या नवाब आज़म के शहर आज़मगढ़ के नाम का क्या होगा क्युंकि उप चुनाव मे प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने पहले ही आज़मगढ़ का नाम बदल कर आर्यमगढ़ करने का इशारा दे दिया था।


गौर तलब रहे कि आज़मगढ़ लोकसभा सीट के लिये हुवे उप चुनाव मे भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुवा ने सपा के धर्मंद्र यादव को हरा कर एतिहासिक जीत दर्ज की है जिसके बाद निरहुवा ने एक निजी चैनल से बात कर रहे थे इसी बीच पत्रकार ने आज़मगढ़ के नाम बदलने को लेकर सवाल कर दिया जिसका जवाब देते हुवे निरहुवा ने कहा कि नाम बदलने को लेकर फैसला मुख्यमंत्री करेंगे।

बताते चले कि आज़मगढ़ का नाम बदलने को लेकर बहुत दिनो से हिन्दू संगठनो द्वारा मांग की जा रही है जबकि विश्व हिन्दू परिषद समेत दूसरे हिन्दू संगठन बहुत पहले से ही आज़मगढ़ का नाम आर्यमगढ़ लिखते आरहे है जो कि कानून के मुताबिक सही नही है,वही आज़मगढ़ से भाजपा की जीत के बाद से ही नाम बदलने को लेकर कयास तेज़ हो गये है।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण