बम्हौर में लावा परछन के समय वीडियो बनाने से मना करने पर मारपीट करने वाला वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अबतक कुल 06 अभियुक्त पकड़ें गये
बम्हौर में लावा परछन के समय वीडियो बनाने से मना करने पर मारपीट करने वाला वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अबतक कुल 06 अभियुक्त पकड़ें गये
आजमगढ़ के थाना- मुबारकपुरः ग्राम बम्हौर में लावा परछन के समय वीडियो बनाने से मना करने पर मारपीट करने वाला वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अबतक कुल 06 अभियुक्त पकड़े गये। अवगत कराना है कि दिनांक 03 जून 2025 को ग्राम बम्हौर मे संदीप कन्नौजिया पुत्र महेन्द्र कन्नौजिया ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर द्वारा सूचना दिया गया कि राकेश पुत्र बरछू कन्नौजिया के विवाह समारोह मे लावा परछन के लिये गाँव व परिवार की महिलाएं गाँव के पोखरे पर जा रही थी कि तभी दूसरे समुदाय के लड़के अबुजैद S/0 भुल्लन, रहमान,वकाश, वसीम,आलिम पुत्रगण शमीम, जुबैद S/0 इफ्तेखार, वकार S/0 महमूद,एहतेशाम S/0 शब्बीर, अरबाज S/0 कमालू, अरमान S/0 कमालू, अरमान S/0 जावेद, S/0 भुल्लन S/0 आले हसन, सैफु S/0 अज्ञात नदीम S/0 शमीम अरमान S/0 अज्ञात, और उनके साथ के अन्य लडके परछन में शामिल महिलाओं और लडकियों का वीडियो बनाने लगे और लडकियों के साथ छेडखानी करते हुए कमेन्ट करने लगे मना करने पर मारना पीटने एवं जान मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 228/2025 धारा 3(5),115(2),352,351(3), 109,110,125,61(2)74,61(2) बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध,3(2)V एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रचलित है। पूर्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 06 अभियुक्त 1.अरमान पुत्र जावेद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, 2-अरमान पुत्र जावेद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बम्हौर, थाना– मुबारकपुर, जनपद – आजमगढ़, 3. वसीम पुत्र शमीम उम्र करीब 26 वर्ष 4. मो0 मोअज्जम पुत्र अब्दुल कयूम ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर उम्र करीब 25 वर्ष, 05. रहमान पुत्र शमीम उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण बम्हौर थाना मुबारकपुर, व 6. 01 किशोर अपचारी (पुलिस अभिरक्षा) को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को उ0नि0 गिरीश कुमार मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रहमान पुत्र शमीम उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण बम्हौर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ के घर पर दबिश देकर अभियुक्त के घर के सामने से पुलिस हिरासत मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। पंजीकृत अभियोग में मु0अ0सं0 228/2025 धारा 3(5),115(2),352, 351(3), 109,110,125,61(2)74,61(2) बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध,3(2)V एससी एसटी एक्ट थाना मुबारकपुर है।