Posts

Showing posts with the label ब्रम्हास्त्र

चार साल पहले व‍िवेक अग्‍न‍िहोत्री ने कहा था बीफ खाता हूं, अब कहा मैं तो….

Image
  बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की रिलीज से पहले 6 सितंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन्हें दर्शन से रोक दिया जमकर हंगामा किया। आपको बता दें रणबीर सिंह का करीब 11 साल पुराना इंटरव्यू है जिसमें अभिनेता बीफ खाने की बात स्वीकार कर रहे हैं । ऐसी ही एक वीडियो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीफ खाने की बात कहते दिख रहे हैं। यह वीडियो उनके करीब 3 साल पुराने एक इंटरव्यू का हिस्सा है। जिसमें उन्होंने एक दिये गए इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने गाय, बीफ और लिंचिंग जैसे मसलों पर अपनी राय रखी थी। वे साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद हुए बदलाव पर भी चर्चा करते दिख रहे हैं। वीडियो में बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, ‘गाय, बीफ…ये सब वैध नहीं हैं। मैं जबसे पैदा हुआ हूं तब से इस देश में बीफ पर पाबंदी है। इंडिया में बीफ को लेकर हमेशा से समस्या थी। इंडिया में गौरक्षक भी हमेशा से थे। गांधी जी से बड़ा गौरक्षक कौन है? क...