अब तक कार्रवाई में तीन दर्जन के करीब लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों पर भी…
कानपुर के बेगमगंज नई सड़क पर शुक्रवार को नमाज के बाद बाजार बंद कराने को लेकर जमकर बवाल हुआ आपको बता दें टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी महिला प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा नबी पाक की शान में गुस्ताखी पर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये विरोध किया जा रहा था दोसरे पक्ष के लोगों द्वरा दुकान न बन्द करने पर विवाद शुरू हुआ देखते देखते हालात बेकाबू हो गए । अब तो इस हिंसा के मामले में 3 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एफ आई आर में 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है जबकि 1000 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है पुलिस ने नई सड़क पर अघोषित कर्फ्यू लगाते हुए 35 उपद्रियों को पकड़ा है। प्रशासन की तरफ से आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को भी जब किया जाएगा। सीएम की तरफ से कहा गया है कि पोस्टर छापने वाले प्रेटिंग प्रेस पर भी कार्रवाई की जाए सोशल मीडिया पर पोस्टर व स्टिकर लगा का प्रचार प्रसार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखी जाए।