Posts

Showing posts with the label Look carefully at it

Courageous people,

Image
 जांबाज लोग, चीते और जयपुर... यह फोटो जयपुर के एक आलीशान हॉटल की लॉबी में लगी हुई है...  हाल ही जब मैं वहाँ गया तो इसे आपके लिए ले आया... गौर से देखिए इसे... इसमें कुछ शिकारी लोग हैं जो इतने जांबाज थे कि चीते पालते थे...  चीता भारत के जंगलों में अंतिम बार 1969 में देखा गया था, उसके बाद यह जीव भारत में कभी नहीं देखा गया... यह अब अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है...चीता दुनिया का सबसे फुर्तीला और तेज दौड़ने व लपक वाला जीव होता है... अभी कुछ 80-100 साल पहले तक जयपुर में कुछ शिकारी लोग इन्हें अपने घर पर पालते थे और खाट से बाँधकर रखते थे... उनका एक मोहल्ला (चीतावतान) भी था पुराने जयपुर में... जो आज भी मौजूद है... वे स्थानीय राजाओं और अंग्रेज अफसरों के लिए जंगली जीवों का शिकार इनसे करवाते थे...शिकार मुख्यतः आधुनिक साँगानेर और विद्याधर नगर के बीच में होता था...या फ़िर नाहरगढ़-झालाना में...चीते उनके आदेश पर हिरण मारकर अपने मालिक को सौंप देते थे... यह कला (कला ही थी यह) अफगानिस्तान और अफ्रीका से जयपुर पहुँची थी...अब ना कला है ना कलाकार... हम अपनी विरासतों व परम्पराओ...