Courageous people,
जांबाज लोग, चीते और जयपुर...
यह फोटो जयपुर के एक आलीशान हॉटल की लॉबी में लगी हुई है...
हाल ही जब मैं वहाँ गया तो इसे आपके लिए ले आया...
गौर से देखिए इसे... इसमें कुछ शिकारी लोग हैं जो इतने जांबाज थे कि चीते पालते थे...
चीता भारत के जंगलों में अंतिम बार 1969 में देखा गया था, उसके बाद यह जीव भारत में कभी नहीं देखा गया...
यह अब अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है...चीता दुनिया का सबसे फुर्तीला और तेज दौड़ने व लपक वाला जीव होता है...
अभी कुछ 80-100 साल पहले तक जयपुर में कुछ शिकारी लोग इन्हें अपने घर पर पालते थे और खाट से बाँधकर रखते थे... उनका एक मोहल्ला (चीतावतान) भी था पुराने जयपुर में... जो आज भी मौजूद है...
वे स्थानीय राजाओं और अंग्रेज अफसरों के लिए जंगली जीवों का शिकार इनसे करवाते थे...शिकार मुख्यतः आधुनिक साँगानेर और विद्याधर नगर के बीच में होता था...या फ़िर नाहरगढ़-झालाना में...चीते उनके आदेश पर हिरण मारकर अपने मालिक को सौंप देते थे...
यह कला (कला ही थी यह) अफगानिस्तान और अफ्रीका से जयपुर पहुँची थी...अब ना कला है ना कलाकार...
हम अपनी विरासतों व परम्पराओं को किस तरह से खोते हैं यह इसकी मिसाल है...
आज राजस्थान सहित भारत में चीतों को पुन: बसाने, अफ्रीका से चीते मँगवाने की कई योजनाएं बन चुकी हैं और बन रही हैं, जबकि कभी यहाँ चीते इतने सहज रूप से मौजूद थे... हमने उन्हें नष्ट किया और अब उनके संरक्षण की बातें हो रही हैं...
कुछ गौर उन लोगों पर भी कीजिये जो तस्वीर में दिख रहे हैं....
क्या दमखम, क्या छरहरी देह, क्या लपक और क्या फिजिकल फिटनेस रही होगी कि चीतों के साथ जंगलों में भाग-दौड़ कर लेते थे वे जाँबाज...आज के लोग एल्सेशियन, पोमेरियन के साथ पार्क में जोगिंग कर खुद को फिट समझ रहे हैं...
जंजीर से चीतों को बाँधने वाले लोग कैसे रहे होंगे क्या खानपान रहा होगा... क्या नस्ल होगी वो आदम की...
क्या विश्वविद्यालयों को इन पर शोध नहीं करने चाहिए या वहाँ सदा टीपन्तरी और चौर्य कला से ही शोध (कॉपी पेस्ट) होते रहेंगे...क्या मेडिकल साइंस, हेरिटेज, वाइल्ड लाइफ वालों को इधर नहीं सोचना चाहिए..
Courageous people, cheetahs and Jaipur...
This photo is in the lobby of a luxurious hotel in Jaipur.
Brought this for you when I went there recently...
Look carefully at it... there are some hunter-gatherers who were so brave that they used to keep cheetahs...
Cheetah was last seen in the jungles of India in 1969, after that this creature was never seen in India...
It is now found in the forests of Africa and Latin America... Cheetah is the world's most agile and fast-running creature.
Till some 80-100 years ago, some hunter-gatherers in Jaipur used to keep them at their home and keep them tied with cots.
They used to hunt wild creatures for the local kings and British officers. Used to hand over...
This art (it was art) had reached Jaipur from Afghanistan and Africa...now it is neither art nor artist...
This is an example of how we lose our heritage and traditions.
Today, many plans have been made and are being made to resettle cheetahs in India including Rajasthan, to get cheetahs from Africa, whereas cheetahs were present so easily here... we destroyed them and now there is talk of their conservation. Have been...
Have some attention also on the people who are seen in the picture.
What strength, what slender body, what slack and what physical fitness must have been that they used to run in the jungles with cheetahs... ...
How must have been the people who tied the cheetahs with chains, what would have been the food... what would be the breed of Adam...
Comments