Posts

Showing posts with the label Mubarakpur

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन अनस अंसारी ने किया पास

Image
मुबारकपुर आज़मगढ़ फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन अनस अंसारी ने किया पास,हर्ष विदेशों में मेडिकल कोर्स शिक्षा एम बी बी एस की पढ़ाई कर भारत में सेवा करने के लिए आयोजित परीक्षा फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा रानी निवासी अनस अंसारी पुत्र मोहम्मद खालिद ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है। वह अब भारत में किसी भी स्थान पर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए मान्यता प्राप्त कर लिया है। इस सफलता पर मुबारकबाद का क्रम जारी है। परिजनों में हर्ष व्याप्त है। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा रानी निवासी अनस अंसारी ने विदेश से एम बी बी एस फरीक्षा पूरी करने के बाद भारत में अपनी सेवा देने के लिए विगत दिनों मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन में प्रतिभाग किया। परीक्षा का परीक्षाफल रविवार को को जैसे ही घोषित किया गया इसमें अनस अंसारी ने पास कर लिया है। इस सफलता पर मुबारकपुर क्षेत्र सहित परिजनों में हर्ष व्याप्त है। किर्गिस्तान देश से एम बी बी एस फरीक्षा पूरी कर वह भारत में रह कर मेडिकल सेवा से देश में भारतीय नागरिकों को लाभ देने के लिए लाइसेंस परीक्षा पास कर ली है। इस मौके प...