Top News

आजमगढ़ हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे, साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे : CM Yogi

आजमगढ़ 
हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे, साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे : CM Yogi 
आजमगढ़ जिले में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर में आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान मंच पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जनसभा में आए लोगों ने भी सीएम का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सीएम विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत आयोजित जनसभा के दौरान संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “ हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे; साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसमें से दोपहर तक 22 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं शाम 6:00 बजे तक सभी पौधे लगाए जाएंगे। आजमगढ़ में कुल 60 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सीएम योगी ने भी पौधारोपण किया।
उन्होंने कहा कि 2017 में जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो कुल 5 करोड़ पौधों की नर्सरी थी जो आज बढ़कर 52 करोड़ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह हीट वेव रोकने और ग्रीनवेव को बढ़ाने का कार्यक्रम है। उन्होंने लोगों से अपील की हर घर में एक पौधा अवश्य लगाए विशेष कर सहजन का पौधा जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने कहा की प्रदेश में 52 करोड़ पौधों की नर्सरी यूपी के विकास की गाथा बताई है।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में जब निरहुआ सांसद बने तो एक्सप्रेस वे बना, विश्वविद्यालय बना और संगीत महाविद्यालय बना। कहा कि आज जब यूपी के लोग बाहर जाते हैं और यूपी का बताते हैं तो लोगों के चेहरे पर चमक आ जाती है पहले ऐसा नहीं था। आजमगढ़ के साथ ही प्रदेश के युवाओं में पहचान का संकट था। युवा बाहर जाकर अपमानित होते थे। सीएम ने कहा कि आजमगढ़ में तमसा नदी के किनारे पौधारोपण किया जा रहा है । तमसा के उद्धार का जिला प्रशासन का प्रयास सराहनीय है। समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक परिवार हमेशा बांटने का काम करता है।
रिपोर्टर तौसीर अहमद खान 

Post a Comment

Previous Post Next Post