Top News

पर्यावरण के प्रति जागरूक बच्चों की पहल अतायर में भाई-बहन ने दादा-दादी की याद में लगाए पेड

पर्यावरण के प्रति जागरूक बच्चों की पहल अतायर में भाई-बहन ने दादा-दादी की याद में लगाए पेड़


पौधरोपण करते बच्चे।

गगहा विकास खंड के ग्राम पंचायत अतायर में एक भाई-बहन ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की है। मनीष कुमार राय के बच्चे नयश राय और निवेदिता राय ने अपने दादा-दादी की स्मृति में एक दर्जन से अधिक फलदार पेड़ लगाए हैं।

बृहस्पतिवार को लगाए गए इन पेड़ों में आम, अंगूर, लीची, कटहल, अंजीर और अमरूद सहित अन्य प्रजाति 

गगहा विकास खंड के ग्राम पंचायत अतायर  में एक भाई-बहन ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की है। मनीष कुमार राय के बच्चे नयश राय और निवेदिता राय ने अपने दादा-दादी की स्मृति में एक दर्जन से अधिक फलदार पेड़ लगाए हैं।

पौधरोपण करते बच्चे।

बृहस्पतिवार को लगाए गए इन पेड़ों में आम, अंगूर, लीची, कटहल, इंजिर और अमरूद सहित अन्य प्रजाति के पेड़ शामिल हैं। बच्चों के पिता मनीष कुमार राय ने बताया कि दोनों बच्चों को पेड़ों से विशेष लगाव है। उन्होंने दादा-दादी की याद में पेड़ लगाने की जिद की, जिसके बाद उन्हें पौधे उपलब्ध कराए गए।

बड़े पिता अरविंद राय ने कहा कि मानव जीवन में पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी को आसपास पेड़ लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रामभरोस यादव, संजीव कुमार राय, अन्नू राय, किसान नेता दिलीप किसान, श्रवण कुमार पांडेय और प्रवीण कुमार राय समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।

रिपोर्टर सुषमा वर्मा

Post a Comment

Previous Post Next Post