Posts

Showing posts with the label the superstar of the film- "Keanu Reeves"

Keanu Reeves Real Story

Image
 ये मेट्रिक्स फ़िल्म के सुपरस्टार हैं- "कियानू रीव्ज़" 3 साल के थे तभी उनके सगे बाप ने उन्हें छोड़ दिया। ये तीन अलग-अलग सौतेले पिता के साथ रहते हुए बड़े हुए। बचपन में वे डिसलेक्सिया से पीड़ित थे।  एक गंभीर दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उनका हॉकी का खिलाड़ी बनने का सपना चकनाचूर हो गया। उनकी एक बेटी जन्म लेते ही मर गई। उनकी पत्नी का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके बेस्ट फ्रेंड रिवर फ़ीनिक्स ड्रग ओवरडोज के कारण नहीं रहे। उनकी सिस्टर को ल्यूकेमिया हो गया।  उनके साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं रहता। कोई लग्जरी घर नहीं। वे एक साधारण से अपार्टमेंट में रहते हैं और अक्सर न्यूयॉर्क में उन्हें सबवे में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है।  जब वह फिल्म लेक हाउस की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका कॉस्टयूम असिस्टेंट किसी को रोते हुए बता रहा था कि अगर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उसका घर हाथ से निकल जाएगा। रीव्ज़ ने चुपचाप 20000 डॉलर उसके अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए। 1997 में कुछ पपराजी पत्रकारों ने देखा कि सुबह-सुबह रीव्ज़ लॉस एंजिलस में किसी बेघर इंसान के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, और कई...