अनन्या डागर इस्लाम में धर्म परिवर्तित करके अब "शौकत जमानी बेगम" बन गई हैं..

 


हरियाणा के एक बड़े कारोबारी रोहित सिंह डागर की बेटी अनन्या डागर का निकाह "पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान के बेटे, एवं कॉंग्रेस नेता हैदर अली खान" के साथ हुआ,  
निकाह के साथ ही अनन्या डागर इस्लाम में धर्म परिवर्तित करके अब "शौकत जमानी बेगम" बन गई हैं..




दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई इस हाई-प्रोफाइल शादी के खिलाफ किसी की भी अवाज़ नहीं निकलेगी, लेकिन जैसे ही इस समाज में कोई मिडिल क्लास प्रेमी जोड़ा शादी कर ले तो उसकी हत्या करने पर लोग उतारू हो जाते हैं, 
और फिर मिडिया लंबी लंबी डिबेट करती है उसपर.. 
एक ही समाज में दोहरे चरित्र वाले भरे हुए हैं...


Comments

Popular posts from this blog

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन अनस अंसारी ने किया पास

कूटरचित दस्तावेजों द्वारा धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 अभियुक्ता गिरफ्तार

ATV न्यूज़ के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा जी की माता जी का दुखद निधन