तहखाने में जाने से पहले वजू किया गया, अबतक सर्वे में हिन्दू धर्म का…
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वे के लिए टीम सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मस्जिद परिसर में पहुंची इस टीम के साथ कैमरे भी साथ थे सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हो रही है इस टीम में 52 लोग हैं वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर भी साथ मौजूद हैं तहखाना जंजीरों और तालों से जड़ा हुआ था। तो ऐसे में साफ नहीं हो पाया है कि इसके ताले को तोड़ा गया या फिर चाबियों से खोला गया है आपको बता दें तहखाने में घुसने पहले वजू किया गया फिर जूते चप्पल उताकर टीम तहखाने में घुसी टीम टॉर्च और हैलोजन लाइट से सर्वे कर रही है इस टीम को निर्देश मिले हैं कि धार्मिक किताबों को हाथ नहीं लगाया जाएगा । तहखाने में कुल 5 कमरे मिले जिसमें एक पर दरवाजा नहीं था अभी तक टीम ने दो कमरों का सर्वे कर लिया है और तीसरे कमरे के सर्वे का काम चल रहा है अभी तक टीम को हिंदू धर्म से जुड़े कोई ठोस सबूत या प्रमाण नहीं मिले हैं।