देश में हुई नबी पाक पर अभद्र टिप्पड़ी को लेकर सऊदी अरब भी आया सामने, इमाम हरम ने साफ साफ…
Riyadh : भाजपा की प्रवक्ता मूर्ति शर्मा एवं नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद ﷺ पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध कतर लीबिया के बाद सऊदी अरब पहुंच गया है आपको बता दें अभद्र टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर कल से लगातार पूरे अरब जगत में( इल्ला रसूलुल्लाह या मोदी) का हैशटैग चलाया जा रहा है जिसके असर पूरे अरब जगत में दिखाई देने लगा। इससे पहले लीबिया की दारुल इफ्ता की तरफ से जारी किए गए आर्डर में लीबिया सरकार और नागरिकों से कहा गया है कि नबी पाक मोहम्मद ﷺ पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय सामानों का बॉयकाट करें वही कतर के विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद ने कहा कि दुनिया भर के मुसलमान खुद से ज़्यादा अपने नबी से मोहब्बत करते है और भारत सरकार को दुनिया भर मे फैले हुवे 2 सौ करोड़ से ज़्यादा मुसलमानो की भावनाओ का खयाल रखना चाहिये। मक्का हरम शरीफ के इमाम अब्दुल रहमान सुदेश ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता की तरफ से पैगंबर इस्लाम के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा है कि इस तरह की बयान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकता। वही सऊदी विदेश मंत्रालय की तरफ से...