भक्ति मे लीन बोलीवूड के यह अभिनेता भूल गये अपनी सीमा,सर्वोच्च न्यायालय को ही….
नई दिल्ली। पैगम्बर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा को सर्वोच्च न्यायालय ने जबरदस्त फटकार लगाते हुवे उदयपुर घटना के लिये ज़िम्मेदार ठहराया है इस दौरान न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को भी आड़े हाथो लेते हुवे कहा कि इतनी FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक नुपूर को गिरफ्तार नही किया इस से यह साबित होता है कि सत्ता की ताकतो का दुरुपयोग किया जा रहा है। वही सर्वोच्च न्यायालय की इस प्रतिक्रिया का जहाँ लोगो ने स्वागत किया है तो वही कुछ लोगो ने इसका विरोध भी किया है,कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस पर अपना पक्ष रखते हुवे कहा कि आज न्यायपालिका ने हमारा जीवन जीने का अधिकार छीन लिया है। अगर उसे (नुपूर शर्मा) को कुछ हो जाता है, तो किसकी जुबान जिम्मेदार होगी’। इस मामले मे बालीवूड अभिनेता अनुपम खैर ने तो जज साहब के सम्मान पर ही सवाल खड़ा कर दिया है अपने एक ट्वीट मे अनुपम खेर ने लिखा कि जज साहब सम्मान के लिये कुछ सम्मानजनक करिये,लेकिन शायद अनुपम खेर जैसे लोग भूल गये कि लोकतांत्रिक व्यवस्था मे न्यायालय सर्वोपरि है और उसका हर आदेश सम्मानजनक ...