Posts

Showing posts with the label गणेश शंकर ने ये भी कहा कि वजूखाने में फव्वारा होनेें

काशी करवट मंदिर के महंत का दावा, 'ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं, फव्वारा है'

Image
  ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर एक तरफ दावे किए जा रहें है, दूसरी तरफ कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस बीच काशी के ही करवट मंदिर के महंत ने भी कुछ दावे कर दिए हैं. और हो सकता है उनके ये दावे ज्ञानवापी मामले के हिंदू पक्ष को पसंद ना आएं. महंत गणेश शंकर उपाध्याय का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में जो ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति मिली है वो शिवलिंग नहीं है, बल्कि फव्वारा ही है. आजतक से बात करते हुए महंत ने दावा किया है, “देखने में ये आकृति शिवलिंग जैसी प्रतीत हो रही है. लेकिन हम लोगों की जो जानकारी है, उसके मुताबिक वो फव्वारा है. हम लोगों ने बचपन से देखा है. सैकड़ों बार वहां गए हैं. वहां के जो मौलवी होते थे या सेवादार होते थे उनसे हमने इस बारे में उत्सुक्ता से पूछा भी है कि ये क्या है. हमें तो यही कहा गया कि ये फव्वारा है.” महंत गणेश शंकर बताते हैं कि मौलवी ने उन्हें यही बताया कि ये मुगल काल का फव्वारा है. वो कहते हैं कि उनको कोई जानकारी नहीं है कि उस स्थान पर कभी शिवलिंग था. ज्ञानवापी में कथित रूप से मिले शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक बात और काफी चर्चा में है. कहा जा रहा है कि ज...