Posts

Showing posts with the label मुनव्वर फारूकी लॉक अप शो

आखिरकार मुनव्वर फारुकी ने उठाई जीत की ट्रॉफी, कैश प्राइज़ के साथ उनको मिला विदेश….

Image
70 दिन के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार मुनव्वर फारुकी लॉक-अप के विनर बनने में कामयाब है आपको बता दें लोगों को शुरू से ही ऐसा लग रहा था मुनव्वर ही इसके विजेता होंगे उनको इस गेम का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था आखिर वह सब की उम्मीदों पर खरे उतरे अंत में ट्राफी अपने नाम कर ली। लॉकअप में एंट्री लेते ही मुनव्वर ने लोगों को अपना रियल साइड दिखाइए यही नहीं मौका आने पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे भी किए उन्हीने ट्राफी जीतने के साथ-साथ लोगों का दिल भी जीता। उनकी शानदार शायरी के लोग भी दीवाने हो गए थे । मुनव्वर को ट्राफी के अलावा बीस लाख रुपए कैश प्राइज मनी एर्टिगा और इटली ट्रिप जाने का मौका भी मिला है आपको बता दें पिछले कुछ वक्त से मुनव्वर को कई सारी मुसीबतों से गुजर ना पड़ा था लेकिन अब लगता है मुनव्वर के अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है ट्राफी जीतने के बाद मुनव्वर के चेहरे की मुस्कान बता रही है वह अपनी जीत का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें लॉकअप के फिनाले में मुनव्वर फारूकी का अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी से कड़ा मुकाबला था फिनाले में में पा...