बुरा लगे तो मेरी बहन माफ करना ये पोस्ट बहुत जरूरी थी अपलोड करनीलड़कियों_को_आदर_सहित_समर्पित
बुरा लगे तो मेरी बहन माफ करना ये पोस्ट बहुत जरूरी थी अपलोड करनी लड़कियों_को_आदर_सहित_समर्पित 1- लड़के ने नम्बर मांगा आप ने दे दिया... 2- लड़के ने तस्वीर मांगी आप ने दे दी... 3- लड़के ने वीडियो कॉल के लिए कहा आप ने कर ली... लड़के ने दुपट्टा हटाने को कहा आप ने हटा दिया... लड़के ने कुछ देखने की ख्वाहिश की आप ने पूरी कर दी... 4- लड़के ने मिलने को कहा आप माँ बाप को धोखा देकर आशिक़ से मिलने पहुंच गयीं... लड़के ने बाग में बैठ कर आप की तारीफ़ करते हुए आपको सरसब्ज़ बाग दिखाए आपने देख लिये... फिर जूस कार्नर पर जूस पीते वक़्त लड़के ने हाथ लगाया, इशारे किये, मगर कोई बात नहीं अब नया ज़माना है यह सब तो चलता ही है... फिर लड़के ने होटल में कमरा लेने की बात की, आप ने शर्माते हुए इंकार कर दिया, कि शादी से पहले यह सब अच्छा तो नहीं लगता न... फिर दो तीन बार कहने पर आप तैयार हो गयीं होटल के कमरे में जाने के लिए... आप दोनों ने मिल कर खूब एंजॉय किया... अंडरस्टेंडिंग के नाम पर दुल्हा दुल्हन बन गए protection use ki बस बच्चा पैदा न हो इस पर ध्यान दिया... ...