1स्पा सेंटर पर प्रशासन का छापा, सिल मौके पर मिली पांच युवतिया,
संचालक मोबाइल छोड़कर हुआ फरार
बड़हलगंज कस्बे में कालेज तिराहे पर शनिवार की दोपहर तहसील प्रशासन ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही संचालक मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पांच बालिग युवतिया मिली। पुलिस ने सबको बाहर निकाल कर स्पा सेंटर को सीज कर दिया। शनिवार की दोपहर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार जयप्रकाश कुमार, कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह पुलिस
फोर्स के साथ तीसरे तल पर चल रहे स्पा सेंटर पहुंचे। चूकि सेंटर तीसरे तल पर था इसलिए संचालक उपर आ रहे पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। सेंटर मे पांच युवतिया व एक अधेड़ व्यक्ति मिला। जिसमें दो युवतिया कानपुर से आयी थी। एसडीएम अमित जायसवाल ने बताया कि कुछ दिनों से इस सेंटर में स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि मौके पर स्पा सेंटर के एथेंटिक कागजात उपलब्ध न होने के कारण सेंटर को सीज किया जा रहा है। पूछताछ मे युवतियों ने बताया कि वे बालिग है और स्वेच्छा से स्पा सेंटर पर कार्यरत है। बहरहाल तहसील प्रशासन के छापे से चचाओं का बाजार गर्म रहा।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा