Posts

Showing posts with the label "उलमा ए इस्लाम

हक_की_फतह_बातिल_की_शिकस्त...❤👇

Image
  हक_की_फतह_बातिल_की_शिकस्त ...❤👇 हाल के दिनो मे जब "इंग्लैंड" के #मैनचेस्टर_यूनिवर्सिटी मे #उलमा_ए_इस्लाम ओर #ईसाई_पादरी के बीच #मुनाजरा हुआ .. तो एक #ईसाई_खातून ने एक हदीस का हवाला देते हुए कहा कि "आपके #पैगंबर_मोहम्मदﷺ का फरमान है कि जो शख्स सुबह के रोज #सात_अजवा_खजूर खा ले तो उस रोज उसे #जहर_ओर_जादू असर नही करता" ओर उस ईसाई खातून यहाँ तक कहा कि अगर आपके पैगंबर का ये फरमान सच्चा है तो ये #जहर_पीकर_दिखाओं. अभी उस ईसाई खातून के अल्फाज पुरे भी नही हुए थे कि   "उलमा ए इस्लाम" के मौलाना #शेख_असरार_रशीद ने खड़े होकर #बोतल_मे_रखा_हुआ_जहर_पीकर पूरी दुनियां को बता दिया कि हमारे आका #मोहम्मदﷺ का हर #फरमान_सच्चा है.. पुरे हाॅल से #अल्लाहु_अकबर के नारे की सदा बुलंद होने लगी.. ओर सारे पादरी हैरत ओर दंग रह गये ... दिलचस्प बात यह रही कि #शेख_असरार_रशीद ने जहर पीने के बाद ना हि कोई #मैडिकल_ट्रीटमेंट लिया है ना कि कोई #चैकअप करवाई..वो #अल्लाह_के_करम से बिल्कुल ठीक है..क्यूँकी उन्हे #अल्लाह_ओर_उसके_रसूलﷺ के फरमान पर पुरा यकीन था.. मौलाना शेख असरार रशीद ने ये साबित कर द...