Top News

सरकारी बस की ठोकर से बाइक सवार घायल,हाटा बाजार

सरकारी बस की ठोकर से बाइक सवार घायल,
हाटा बाजार 
.... मण्डल अध्यक्ष ने पेस की इंसानियत कि मिसाल,
गगहा थाना क्षेत्र के सरया महुंलिया निवासी राममिलन यादव पुत्र स्व. रामसनेही यादव हाटा बाजार चौराहे पर किसी काम से अपनी होन्डा बाइक (UP 53 CZ 0287) से आ रहे थे अभी वह पाजूपार पोखरें के सामने पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने ठोकर मारी दी, ठोकर लगने से वह बाइक ले कर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए, देखते ही देखते वहां सैकड़ों ग्रामीण का जमावड़ा हो गया, मदद की पहल करते हुए एक व्यक्ति द्वारा फोन से डायल्ड 108 एम्बुलेंस को काल करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया, वहीं कुछ लोग मामला पुलिस का बातकर लोगों को न छूने की सलाह देते रहे। घटना स्थल से गुजरे रहें भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजीत वर्मा राममिलन यादव को रोड पर तड़पता देख लोगों को दूर हटाते हुए पहले जान बचाने की सलाह देकर अपने सहयोगियों के सहयोग से प्राइवेट कार से घायल व्यक्ति को तत्काल बड़हलगंज स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज शुरू कराने के साथ ही घायल के परिजनों को सुचित किया। मण्डल अध्यक्ष की दरियादिली देख मौके पर मौजूद महिलाएं व पुरुष सराहना कर रहें हैं।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा 

Post a Comment

Previous Post Next Post