15 अगस्त 1947 का दिन हमारे इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जब हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष के परिणामस्वरूप हमें अंग्रेजों की ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली।
इस आजादी के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई जैसे अनेकों वीरों ने अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। हमें आजादी तो मिल गई, लेकिन इसकी रक्षा करना और देश को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।