ताजमहल के 22 कमरों में क्या है? पुरातत्व विभाग की इन तस्वीरों ने सब साफ कर दिया!
ताजमहल ( Taj Mahal ) के तहखाने में बंद 22 कमरों में क्या है? इस विवाद को खत्म करने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI ने इन कमरों की तस्वीरें जारी कर दी हैं. ये तस्वीरें ASI की वेबसाइट पर जारी की गई हैं. आगरा ASI के चीफ आरके पटेल से इंडिया टुडे ने बात की. आरके पटेल ने बताया कि ये तस्वीरें ASI न्यूज़ की वेबसाइट पर जनवरी 2022 के न्यूज़लेटर में जारी कर दी गई हैं. इन्हें वेबसाइट पर जाकर कोई भी देख सकता है. न्यूज़ लेटर में ASI ने बताया है कि इन कमरों में खराब हो रहे चूने और प्लास्टर की मरम्मत की गई है और कुछ रिनोवेशन किया गया है. ASI ने ये भी बताया कि इस काम में करीब 6 लाख रुपये खर्च हुए हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक नाम ना बताने की शर्त पर ASI से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, स्मारकों का संरक्षण ASI का काम है. हमें स्मारकों के रखरखाव का ध्यान रखना होगा और इस तरह के जरूरी इमारतों की देखरेख करनी होगी, भले ही वे बंद हों या लोगों के लिए खुले हों. आपको बता दें कि हाल में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में ताजमहल के बंद कमरों को खोलने की मा