आवारा कुत्ते ने ली नवजात बच्चे (शिशु) की जान
... गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार की घटना
गगहा/गोरखपुर ।गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, आवारा कुत्ते ने एक नवजात शिशु को काटकर मार डाला है बच्चे का शव शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे क्षत विक्षतअवस्था में पाया गया है।
हाटा बुजुर्ग के निवासी ताहिर ने थाना प्रभारी गगहा को तहरीर देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 6बजे मेरी बेटी तंजिला खातून सुबह घर के हाते में साफ सफाई कर रही थी। साफ -सफाई के दौरान वह देखी कि आवारा कुत्ता किसी नवजात शिशु को हाते में नोच रहा है। तंजिला घर में जाकर अपने पिता ताहिर को सूचना दी ताहिर ने कुत्ते को भगाया और शोर मचाया। शोर सुनकर अगल बगल के लोग इक्कठा हुवे। ताहिर ने पीआरवी 112और थाना प्रभारी गगहा को सूचना दी। मौके पर पीआरवी और थानाध्यक्ष गगहा पहुंचकर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रहे है। नवजात शिशु करीब तीन से पांच दिन का बताया जा रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष गगहा सुशील कुमार का कहना है कि चौराहे पर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाला जाएगा। उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। इधर घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा