सर्पदंश से 14 वर्षीय किशोर की मौत*
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गडही के राजी टोला निवासी हिमांशु यादव की सर्पदंश से शनिवार को दोपहर एक बजे मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार राजी टोला निवासी 14 वर्षीय हिमांशु यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव शनिवार को दोपहर करीब 11 बजे घर के सामने रास्ते के किनारे उगी झाड़ियों के पास पेशाब करने गया तभी झाड़ी में छिपे विषधर सर्प ने उछलकर हिमांशु यादव के हाथ में डस लिया वह चिल्लाने लगा परिजन दौड़े और उसे पकड़कर बरामदें में लाए तभी शोर सुनकर बगलगीर राजू यादव ने अपनी चार पहिया गाड़ी से लेकर दोहरीघाट पहुंचे जहां डाक्टर ने रेफर कर दिया वहां से परिजन मऊं एक अस्पताल पर लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे।तथा इसकी सुचना गगहा पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा