यू पी एस सी परीक्षा में अस्सिटेंट कमांडेंट के पद पर चयन पर खुशी
असवनपार।--- गगहा क्षेत्र के सहुआकोल निवासी बिपुल द्विवेदी पुत्र संत सेवक धर द्विवेदी की प्रारंभिक शिक्षा कप्तानगंज में प्रारंभ हुई वह बचपन से ही मेधावी छात्र थे हाई स्कूल से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा गोरखपुर, में ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा दिल्ली से करने के बाद पी एच डी कानपुर से कर रहें हैं।इनकी माता राम संवारी देवी गृहिणी थी पिता संत सेवक धर द्विवेदी किसान है तथा बड़े पिता जी स्व सर्वजीत धर द्विवेदी हाटा इंटर कॉलेज में हिन्दी के प्रवक्ता थे पिता जी किसान होने के बाद भी बच्चों के पढाई लिखाई पर पूरा ध्यान देते थे चचेरे भाई सन्त प्रसाद धर द्विवेदी हाटा इंटर कालेज में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत हैं।इनके असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।इनके चयन पर संत सहाय दूबे,शिव सहाय दूबे सन्त प्रसाद दूबे,डा दिनेश त्रिपाठी, संजय मिश्रा, सुधाकर तिवारी,,राम आशीष दूबे, राधेश्याम दूबे, कामाख्या दूबे,मुर्तुजा अली ,श्री प्रकाश गुप्ता, लाल साहब दूबे, अशोक दूबे, विजयकांत दूबे राधामोहन सिंह,उदय प्रताप दूबे,ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर सुषमा वर्मा