उपजा पदाधिकारि वरिष्ठ पत्रकार का समारोह पूर्वक मनाया गया जन्मदिन ।
उपजा पदाधिकारि वरिष्ठ पत्रकार का समारोह पूर्वक मनाया गया जन्मदिन । आजमगढ़ । दिनांक 06 अप्रैल 25 को जनपद के प्रतिष्ठित होटल श्री साईं में उपजा पदाधिकारि सदस्यगण तथा अन्य समाजिक संगठन के लोगों की उपस्थिति में उपजा सदस्य पत्रकार अरविन्द कुमार पाण्डेय का जन्मदिन केक काटकर सामाजिक लोगों की उपस्थिति में मनाया गया । नवमी की मांगलिक बेला पर मां नवदुर्गा का छायाचित्र भेंट किया जनपद के विभिन्न सामाजिक लोगों की उपस्थिति में सबने अरविन्द को केक खिलाकर जन्मदिन कि बधाई दी साथ उनके कुशलता की कामना की तथा कर्तव्यपथ नि:स्वार्थ भाव से सदैव सेवा हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उपजा ज़िला उपाध्यक्ष पुनीत पाठक ने कहा कि उपजा परिवार सदैव अपने सदस्यों के हित हेतु दृढ़ संकल्पित है । और इसी कड़ी में सामाजिक कार्यों में भी अपनी सकारात्मक अग्रणी भूमिका निभाता है तथा उपजा परिवार सदस्यों के सुख दुःख में सदैव अग्रसर रहता है इसी कड़ी में आज उपजा पदाधिकारि सदस्यगण एवं सभी सामाजिक लोगों की मौजूदगी रही। प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे यू...