Top News

सड़क पर नमाज पढ़ी तो हो सकता है पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द?Can your passport and license be cancelled if you offer namaz on the road?


माहौल ऐसा बनाया जा रहा है कि मानो मुसलमान सड़क पर ही नमाज़ अदा करता है। जबकि वास्तविकता यह है कि कहीं-कहीं पर मस्जिद ईदगाह में जगह ना होने की वजह से कुछ नमाज़ी सड़क तक आ जाते हैं।
The atmosphere is being created as if a Muslim offers namaz on the road itself. Whereas the reality is that at some places, due to lack of space in the Masjid Idgah, some worshipers come to the road.
 लेकिन दिखाया ऐसा जा रहा है कि जैसे मुसलमान सड़क पर ही नमाज़ अदा करते हैं। यह एक समुदाय को ‘टाइट’ रखकर ‘दूसरे’ समुदाय का तुष्टिकरण करने का षडयंत्र है।
But it is being shown as if Muslims offer namaz on the road only. This is a conspiracy to appease the 'other' community by keeping one community 'tight'.
 कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से हरिद्वार तक का मुख्य मार्ग हफ्तों तक इस तरह बंद किया जाता है कि अगर उसमें गलती से भी कोई ‘और’ चला तो उसे कांवड़ियों के उत्पात का सामना करना ही है। सड़कों पर जागरण होते हैं, जगराते होते हैं, तेज़ आवाज़ में डीजे बजाते हुए धार्मिक जुलूस निकलते हैं।
During the Kanwar Yatra, the main road from Delhi to Haridwar is closed for weeks in such a way that if anyone else walks on it by mistake, he has to face the wrath of the Kanwariyas. There are vigils and vigils on the streets, religious processions take place with DJs playing at high volume.
 तब यातायात बाधित नहीं होता? जब नेताओं की रैलियों के चलते रूट डायवर्ट किए जाते हैं, तब किसी को आपत्ति नहीं होती? मस्जिद/ईदगाह में जगह ना होने के चलते नमाज़ियों ने सड़क पर मुसल्ला बिछाकर नमाज़ क्या अदा कर ली, भावनाएं आहत हो गयीं?
Then traffic is not disrupted? No one objects when routes are diverted due to leaders' rallies? Due to lack of space in the Masjid/Idgah, the namazis offered their namaz by laying a mat on the road, did their sentiments get hurt? Did the administration remember the law?
 प्रशासन को कानून याद आ गया? सरकार को दिशा निर्देश तय करने पड़ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन धमकी दे रहा है कि पासपोर्ट छीन लेंगे,  लाइसेंस रद्द कर देंगे! अजीब ही माहौल बनाया जा रहा है। अभी होली बीती है कोई बताए कि होली क्या घर में ही मनाई गई थी? सड़क पर होली नहीं मनी? 
Did the administration remember the law? The government has to set guidelines. The local administration is threatening to snatch passports and cancel licenses. A strange atmosphere is being created. Holi has just passed, can anyone tell whether Holi was celebrated at home? Holi not celebrated on the road?
तब ये धमकी/मश्विरे कहाँ थे? अब धमकियां दी जा रही हैं! पासपोर्ट लाइसेंस क्यों छीन रहे हो! सीधे फांसी ही दे दीजिएगा!
Then where were these threats/consultations? Now threats are being made! Why are you snatching the passport license? Just hang me straight!

Post a Comment

Previous Post Next Post