Posts

जामुन (Java Plum)

Image
असाढ़ की पहली बारिश होते ही बाग में जामुनी बादलों के फूल खिलने लगते हैं। पूरब की लाली धीरे- धीरे बहती पुरवैया के साथ कत्थई रंग में बदल जाती है, हवाओं का मीठापन जामुन के हरे पत्तों के बीच संघनित हो उठता है। पूरा वातावरण जामुनी गंध से मह मह करने लगता है। माटी का रंग जामुनी हो उठता है, जीभ का स्वाद जामुनी हो उठता है, आंखों में जामुनी रंग उतर आता है।  अहमदाबाद तनिक झकोरा चलने पर बरसात की झिर झिर के साथ जामुन बदबदा कर चूने लगते हैं, बरसात के बाद पत्तों पर रुके पानी की तरह डाल हिलाने पर ये फल झरने लगते हैं। बालक वृंद कमीज, फिराक, जेब, झोला जिसे जहां मिलता है समेटने में लग जाते हैं, रंगीन हो जाते हैं। मुंह में घुले रस से भरे इन फलों को खाते समय लगता है प्रकृति मां ने हमें कितना कुछ दिया है, कृतज्ञता से पेट के साथ हृदय भी भर आता है।  जामुन गहराए हुए बादलों वाली रात का स्वाद है, व्याकरण का शास्त्री तो नही पर मुझे लगता है कि जामुन शब्द की व्युत्पत्ति यामिनी से हुई होगी, भीगी हुई स्याह रात की रंगत वाला फल है जामुन, इस लिहाज से जामुन जमुना का कोई सहोदर लगता है।  ठेले पर सजे

मैदान-ए-अराफ़ात में आख़री नबी नबी-ए-रहमत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने 9 जिलहिज 10 हिजरी 7 मार्च 632 ईस्वी को आख़री ख़ुत्बा दिया !!

Image
मैदान-ए-अराफ़ात में आख़री नबी नबी-ए-रहमत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने 9 जिलहिज 10 हिजरी 7 मार्च 632 ईस्वी को आख़री ख़ुत्बा दिया !! 1. ऐ लोगो ! सुनो, मुझे नही लगता के अगले साल मैं तुम्हारे दरमियान मौजूद रहूंगा , मेरी बातों को बहुत गौर से सुनो,और इनको उन लोगों तक पहुंचाओ जो यहां नही पहुंच सके !! 2. ऐ लोगों ! जिस तरह ये आज का दिन ये महीना और ये जगह इज़्ज़त ओ हुरमत वाले हैं, बिल्कुल उसी तरह दूसरे मुसलमानो की ज़िंदगी, इज़्ज़त और माल हुरमत वाले हैं। ( तुम उसको छेड़ नही सकते ) 3. ज़ुबान की बुनियाद पर , रंग नस्ल की बुनियाद पर ताअसुब में मत पड़ जाना , काले को गोर पर और गोर को काले पर , अरबी को अजमी पर और अजमी को अरबी पर कोई फ़ौकीयत हासिल नहीं !! लोगों के माल और अमानतें उनको वापस कर दो। 4. किसी को तंग न करो, किसी का नुकसान न करो, ताकि तुम भी महफूज़ रहो।  5. अल्लाह ने सूद(ब्याज) को खत्म कर दिया, इसलिए आज से सारा सूद खत्म कर दो। (माफ कर दो ) 6. तुम औरतों पर हक़ रखते हो, और वो तुम पर हक़ रखती है, जब वो अपने हुक़ूक़ पूरे कर रही हैं तो तुम भी उनकी सारी ज़िम्मेदारियाँ पूरी करो।  7. औ

वाहन चालकों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण टोल टैक्स की रसीद की कीमत

Image
वाहन चालकों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण... टोल की रसीद की कीमत को समझें और उसका उपयोग करें   "टोल बूथ पर मिली इस रसीद में क्या छिपा है और इसे सुरक्षित क्यों रखा जाए?   इसके अतिरिक्त लाभ क्या हैं?" आईए आज जानते हैं।   1.  यदि टोल रोड पर यात्रा करते समय आपकी कार अचानक रुक जाती है तो आपकी कार को टो करने के लिए टोल कंपनी जिम्मेदार होती है।   2.  अगर एक्सप्रेस हाईवे पर आपकी कार का पेट्रोल या बैटरी खत्म हो जाती है तो आपकी कार को बदलने और पेट्रोल और बाहरी चार्जिंग प्रदान करने के लिए टोल संग्रह कंपनी जिम्मेदार है। आपको फोन करना चाहिए। दस मिनट में मदद मिलेगी और 5 से 10 लीटर पेट्रोल फ्री मिलेगा। अगर कार पंचर हो जाए तो भी आप इस नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।   3.  यहां तक कि अगर आपकी कार दुर्घटना में शामिल है तो आपको या आपके साथ आने वाले किसी व्यक्ति को पहले टोल रसीद पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।   4.  यदि कार में यात्रा करते समय अचानक किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो उस व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाने की आवश्यकता हो सकती है।  से समय में यह टोल कंपनियों की जिम्

मुगलों के कुछ कड़वे सच जो पढ़कर आप चौंक जाएंगे

Image
मुग़ल यहां केवल ताजमहल, कुतुब मीनार या बुलंद दरवाजा बनाने नही आए थे. मुग़ल समरखंड और बुखारा से इस मिट्टी पर शासन करने आए थे. मुग़लों ने इस देश को नई संस्कृति, नई सभ्यता और नई भोजन पद्धति से अवगत कराया. मुग़लों ने एक्शन किया, ड्रामा और रोमांस भी किया और इसी मिट्टी में सुपुर्द-ए-ख़ाक भी हुए.  मुग़ल काल में सवर्ण हिन्दू दरबारी मंत्री, मनसबदार बनकर बादशाह जिंदाबाद के नारे लगाते थे. मुग़ल साम्राज्य में भारत की सीमा सुरक्षित थी. मुग़ल साम्राज्य में भारत की जनसंख्या 15,84,00,000 के आसपास थी और क्षेत्रफल 40,00,000 वर्ग कि. मि. था.  मुग़लों को सरकारी किताब के पन्नों से हटाया तो जा सकता है लेकिन भारत के इतिहास से नही मिटाया जा सकता.

मौलवी अहमदुल्लाह - 1857 के ग़दर का एक ऐसा नायक जिसे देश ने भुला दिया।

Image
मौलवी अहमदुल्लाह - 1857 के ग़दर का एक ऐसा नायक जिसे देश बे भुला दिया। (The Hidden Heroes) डंका शाह । नक्कार शाह । मौलवी अहमदउल्ला । कितने तो नाम थे, जिसे जैसे दिखे उसने उन्हें वैसे पुकारा, एक सूफी और एक क्रांतिकारी,1857 के महानायक, अवध के हीरो, बेगम हज़रत महल को विजय का झंडा थमाने वाले, क्या कहें इन्हें, कि आज देश आपको भी भूल गया है। एक ऐसा रहस्यमयी लीडर जिसे अंग्रेज पकड़ते मगर हर बार रेत की तरह उनकी मुट्ठी से वह निकल जाते। जब तक एक हुलिया दिमाग मे बैठाते, उनका हुलिया बदल जाता। फैज़ाबाद में जब उन्हें आजीवन कारावास देकर कैद किया तो वह कैद हो गए, जब 1857 का बिगुल बजा तो सलाखें टूट गईं और निकल आया आवाम का बादशाह, लोगों को लगने लगा कि यह तो मौलवी अहमदुल्लाह हैं, जिनकी ख़ुद की मर्ज़ी से ही क़ैद और रिहाई चलती है ।  चल दिये लखनऊ की तरफ, रुदौली, दरियाबाद, बाराबंकी समेत आसपास के हर कस्बे को जीता और सब पर क्रांतिकारियों का कब्ज़ा करते हुए चिनहट में डेरा डाला और यूँ अवध आज़ाद होता गया। असाधारण सैन्य छमता, संगठन बनाने और लोगों को संगठित करने की शानदार तकनीक, जब वह लखनऊ पहुँचे तो उनसे पहले पहुँच

बुरा लगे तो मेरी बहन माफ करना ये पोस्ट बहुत जरूरी थी अपलोड करनीलड़कियों_को_आदर_सहित_समर्पित

Image
बुरा लगे तो मेरी बहन माफ करना  ये पोस्ट बहुत जरूरी थी अपलोड करनी लड़कियों_को_आदर_सहित_समर्पित 1- लड़के ने नम्बर मांगा आप ने दे दिया...  2- लड़के ने तस्वीर मांगी आप ने दे दी... 3- लड़के ने वीडियो कॉल के लिए कहा आप ने कर ली... लड़के ने दुपट्टा हटाने को कहा आप ने हटा दिया... लड़के ने कुछ देखने की ख्वाहिश की आप ने पूरी कर दी... 4- लड़के ने मिलने को कहा आप माँ बाप को धोखा देकर आशिक़ से मिलने पहुंच गयीं... लड़के ने बाग में बैठ कर आप की तारीफ़ करते हुए आपको सरसब्ज़ बाग दिखाए आपने देख लिये... फिर जूस कार्नर पर जूस पीते वक़्त लड़के ने हाथ लगाया, इशारे किये, मगर कोई बात नहीं अब नया ज़माना है यह सब तो चलता ही है... फिर लड़के ने होटल में कमरा लेने की बात की, आप ने शर्माते हुए इंकार कर दिया, कि शादी से पहले यह सब अच्छा तो नहीं लगता न... फिर दो तीन बार कहने पर आप तैयार हो गयीं होटल के कमरे में जाने के लिए... आप दोनों ने मिल कर खूब एंजॉय किया... अंडरस्टेंडिंग के नाम पर दुल्हा दुल्हन बन गए protection use ki बस बच्चा पैदा न हो इस पर ध्यान दिया... फिर एक दि

OpenAI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)

Image
OpenAI एक एकाधिकार संगठन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। OpenAI का मुख्य उद्देश्य है मानवीय-सहज वातावरण में AI की प्रगति को सुनिश्चित करना और इसे समाज के लाभ के लिए उपयोगी बनाना। OpenAI ने कई उपलब्धियों को हासिल किया है, जिसमें सबसे प्रमुख है GPT (Generative Pre-trained Transformer) विधि का विकास। GPT एक बहुयोजनीय भाषा मॉडल है जो आपकी प्रविष्टियों के आधार पर पाठ उत्पन्न करने के लिए बनाया गया है। OpenAI ने अपने परियोजनाओं के माध्यम से AI और मानवों के बीच योजनाबद्ध सहयोग को प्रोत्साहित किया है। उनकी मिशन समृद्ध आई विजन (AI for Humanity) और सार्वभौमिक उपयोग (Universal Access) है। OpenAI ने विभिन्न AI टूल और सेवाओं को विकसित किया है जिनमें आपको संभाषण प्रणाली, पाठ उत्पन्न करने के लिए एपीआई, डाटासेट और और अन्य उपकरण मिलते हैं। OpenAI एक निष्पक्ष और उच्चतम मानकों के पक्षपात रहित संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रहा है। वे AI के नैतिक मानदंडों, विश्वासघात, और यथार्थवाद की सुरक्षा पर विचार करते हैं और एक सुरक्षि