नही मिल रहे आजम खां और अब्दुल्ला आज़म…. उनके सुरक्षागार्ड भी पता करने में नाकाम, पूरी वाई श्रेणी…
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को दिल्ली से वापस भेज दिया था आपकी बता दें सपा विधायक आज़म खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात किए गए थे। इतना ही नही बल्कि उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आरही है । खबरों के अनुसार आज़म खान के पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी अपना गनर छोड़ दिया है। काफी तलाश करने के बाद भी अब्दुल्ला का पता नहीं चलने पर उनका गनर वापस रामपुर आ गया है और उसने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज कराई है एएसपी डॉ. संसार सिंह के मुताबिक, सपा नेता आजम खां 23 सितंबर को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। जिसके बाद आज़म खान में वहां से अपने सुरक्षा कर्मियों को वापस भेज दिया है अब पुलिस को पता नहीं है कि वो कहां हैं एएसपी के मुताबिक अब्दुल्ला आजम ने भी 22 सितंबर को अपने गनर को छोड़ दिया है। पहले गनर ने अपने विधायक की तलाश की, उनके नहीं मिलने पर वह रामपुर पुलिस लाइन पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आजम खां और अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा ...