सिवान (बड़हरिया) में हुए मुस्लिम मुख़ालिफ़ दंगे में गिरफ्तार 8 साल का बच्चा (रिजवान)....

 पीला शर्ट पहने, टोपी लगाए इस बच्चे का नाम 'रिज़वान' है। इसकी उम्र फ़क़त 8 साल है। दो रोज़ क़ब्ल बिहार के ज़िला सिवान (बड़हरिया) में मुस्लिम मुख़ालिफ़ दंगा हुआ था। अब ख़बर है कि गिरफ़्तारी के दौरान मग़रिब की नमाज़ अदा करने जा रहे इस 8 साल के मासूम बच्चे को बिहार पुलिस गिरफ़्तार कर ली है।



रिज़वान के भाई अज़हर का कहना है- 'जब हमें गिरफ़्तारी की ख़बर मिली और हम वहां पहुंचे तब हमारे परिवार को भाई से मिलने की इजाज़त पुलिस नहीं दी थी। मेरा 8 साल का भाई इतना ख़ौफ़ज़द'ह था कि वो अम्मी को भी नहीं पहचान पा रहा था और पुलिस उसे छोड़ने के लिए पैसे का मुतालबा कर रही है'



मुझे समझ में एक बात नहीं आ रही है। सिवान (बड़हरिया) में हुए मुस्लिम मुख़ालिफ़ दंगे पर सोशल मीडिया पर ख़ामोशी क्यों है? अब तो बिहार में बीजेपी की सरकार भी नहीं है। जो लोग सुबह फ़ज्र की नमाज़ से लेकर तहज्जुद के वक़्त तक लालू प्रसाद यादव की महिमामंडन करते नहीं थकते हैं। आज उनकी ज़बान में आबले क्यों पड़ गए हैं? कुछ महीने पहले जब नवरात्रि के दौरान शिद्दत-पसन्दों ने फ़साद मचाया था तब तो आप ही वावेला मचाये हुए थे। आज ख़ामोशी की वजह क्या है?

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण