Posts

आखिरकार मुनव्वर फारुकी ने उठाई जीत की ट्रॉफी, कैश प्राइज़ के साथ उनको मिला विदेश….

Image
70 दिन के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार मुनव्वर फारुकी लॉक-अप के विनर बनने में कामयाब है आपको बता दें लोगों को शुरू से ही ऐसा लग रहा था मुनव्वर ही इसके विजेता होंगे उनको इस गेम का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था आखिर वह सब की उम्मीदों पर खरे उतरे अंत में ट्राफी अपने नाम कर ली। लॉकअप में एंट्री लेते ही मुनव्वर ने लोगों को अपना रियल साइड दिखाइए यही नहीं मौका आने पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे भी किए उन्हीने ट्राफी जीतने के साथ-साथ लोगों का दिल भी जीता। उनकी शानदार शायरी के लोग भी दीवाने हो गए थे । मुनव्वर को ट्राफी के अलावा बीस लाख रुपए कैश प्राइज मनी एर्टिगा और इटली ट्रिप जाने का मौका भी मिला है आपको बता दें पिछले कुछ वक्त से मुनव्वर को कई सारी मुसीबतों से गुजर ना पड़ा था लेकिन अब लगता है मुनव्वर के अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है ट्राफी जीतने के बाद मुनव्वर के चेहरे की मुस्कान बता रही है वह अपनी जीत का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें लॉकअप के फिनाले में मुनव्वर फारूकी का अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी से कड़ा मुकाबला था फिनाले में में पा

1857 की बरैली की जंग

Image
आज ही के दिन 7 मई 1858 को बरेली की जंग लड़ी गई। 1857 की क्रांति दिल्ली मेरठ से होते हुए बरेली पहुच चुकी थी। मुग़ल कमांडर और रोहिल्ला नवाब हाफ़िज़ रहमत खान के पोते खान बहादुर खान ने भी अंग्रेजों पर हमला कर दिया ब्रिटिश सैनिकों को बरेली छोड़कर भागना पड़ा। नवाब बहादुर खान ने फिर से बरेली अपने कब्जे में लिया था। लेकिन अंग्रेजों ने जल्दी ही 7 मई 1858 को एक बड़ी ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी बरेली की ओर भेज कर खान बहादुर खान पर हमला कर दिया। इस जंग में हजारों क्रांतिकारी मारे गए, बरेली पर अंग्रेजों का क़ब्ज़ा हो गया। जंग के कुछ महीनों बाद खान बहादुर खान को भी पकड़ लिया गया। अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया। अपने दादा हाफिज रहमत खान की तरह खान बहादुर भी अंग्रेजो से लड़ते हुए शहीद हो गए। #FirstTalkindia #mughal_saltanat

एआर रहमान की बेटी खदीजा का हुआ शानदार वेडिंग रिसेप्शन, लोग बोले-‘माशा अल्लाह क्या…

Image
हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार एआर रहमान के बेटी का हाल ही में निकाह हुआ है, जिसके बारे में वह सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी खदीजा की शादी की तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। उन्हों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी के रिसेप्शन का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बेटी खदीजा और दामाद रियासदीन शेख पारंपरिक लुक में स्टेज पर मेहमानों से मिलते दिखाई दे रहे हैं, वहीं खतीजा हमेशा की तरह पर्दे में दिखाई दीं। लोग कमेंट करके भी नए जोड़े को बधाई देने के साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एआर रहमान ने अपनी बेटी की शादी के निकाह से लेकर रिसेप्शन तक को शानदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन उन्होंने सभी कुछ बेहद सादगी के साथ किया है। समारोह में किसी तरह का कोई धूम धड़ाका नहीं है। संगीत को भी क्लासिकल ही रखा गया है। सभी उनकी और खदीजा की सादगी के कायल हो रहे हैं। बता दें कि एआर रहमान ने 23 वर्ष की उम्र में अपना धर

Father's Love

Image
 तुम और मैं पति पत्नी थे, तुम माँ बन गईं मैं पिता रह गया। तुमने घर सम्भाला, मैंने कमाई, लेकिन तुम "माँ के हाथ का खाना" बन गई, मैं कमाने वाला पिता रह गया। बच्चों को चोट लगी और तुमने गले लगाया, मैंने समझाया, तुम ममतामयी बन गई मैं पिता रह गया। बच्चों ने गलतियां कीं, तुम पक्ष ले कर "understanding Mom" बन गईं और मैं "पापा नहीं समझते" वाला पिता रह गया। "पापा नाराज होंगे" कह कर तुम बच्चों की बेस्ट फ्रेंड बन गईं, और मैं गुस्सा करने वाला पिता रह गया। तुम्हारे आंसू में मां का प्यार और मेरे छुपे हुए आंसुओं मे, मैं निष्ठुर पिता रह गया। तुम चंद्रमा की तरह शीतल बनतीं गईं, और पता नहीं कब मैं सूर्य की अग्नि सा पिता रह गया। तुम धरती माँ, भारत मां और मदर नेचर बनतीं गईं, और मैं जीवन को प्रारंभ करने का दायित्व लिए सिर्फ एक पिता रह गया... फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है माँ,  नौ महीने पालती है  पिता, 25 साल् पालता है  फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है माँ, बिना तानख्वाह घर का सारा काम  करती है  पिता, पूरी कमाई घर पे लुटा देता है  फिर भी न जाने क्यूं प

Makeover a try.(dowry Against).

Image
 10 लाख का दहेज़ 5 लाख का खाना घड़ी पहनायी अंगूठी पहनाई मंडे का खाना फिर सब सुसरालियो को कपड़े देना । बारात को खिलाना फिर बारात को जाते हुए भी साथ में खाना भेजना बेटी हो गई कोई सज़ा हो गई। और यह सब जब से शुरू होता है जबसे बातचीत यानी रिश्ता लगता है फिर कभी नन्द आ रही है, जेठानी आ रही है कभी चाची सास आ रही है मुमानी सास आ रही है टोलीया बना बना के आते हैं और बेटी की मां चेहरे पे हलकी सी मुस्कराहट लिए सब को आला से आला खाना पेश करती है सबका अच्छी तरह से वेलकम करती है फिर जाते टाइम सब लोगो को 500-500 रूपे भी दिए जाते है फिर मंगनी हो रही है बियाह ठहर रहा है फिर बारात के आदमी तय हो रहे है 500 लाए या 800 बाप का एक एक बाल कर्ज में डूब जाता है और बाप जब घर आता है शाम को तो बेटी सर दबाने बैठ जाती है कि मेरे बाप का बाल बाल मेरी वजह से कर्ज में डूबा है खुदा के वास्ते इन गंदे रस्म रिवाजों को खत्म कर दो ताकि हर बाप, कर्ज में डूबा ना हो व अपनी बेटी को इज़्ज़त से विदा कर सके। बदलाव एक कोशिश!

Keanu Reeves Real Story

Image
 ये मेट्रिक्स फ़िल्म के सुपरस्टार हैं- "कियानू रीव्ज़" 3 साल के थे तभी उनके सगे बाप ने उन्हें छोड़ दिया। ये तीन अलग-अलग सौतेले पिता के साथ रहते हुए बड़े हुए। बचपन में वे डिसलेक्सिया से पीड़ित थे।  एक गंभीर दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उनका हॉकी का खिलाड़ी बनने का सपना चकनाचूर हो गया। उनकी एक बेटी जन्म लेते ही मर गई। उनकी पत्नी का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके बेस्ट फ्रेंड रिवर फ़ीनिक्स ड्रग ओवरडोज के कारण नहीं रहे। उनकी सिस्टर को ल्यूकेमिया हो गया।  उनके साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं रहता। कोई लग्जरी घर नहीं। वे एक साधारण से अपार्टमेंट में रहते हैं और अक्सर न्यूयॉर्क में उन्हें सबवे में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है।  जब वह फिल्म लेक हाउस की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका कॉस्टयूम असिस्टेंट किसी को रोते हुए बता रहा था कि अगर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उसका घर हाथ से निकल जाएगा। रीव्ज़ ने चुपचाप 20000 डॉलर उसके अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए। 1997 में कुछ पपराजी पत्रकारों ने देखा कि सुबह-सुबह रीव्ज़ लॉस एंजिलस में किसी बेघर इंसान के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, और कई घंटे तक

Mother

Image
 सर्दी में स्वयं जम गई, लेकिन अपने बच्चे को बचा गई...  ऐसी होती है मां । धन्य है ऐसी मां को जो कबूतर योनि में भी मानव से भी अधिक ममता व वात्सल्य की सीख दे गई।💐