Father's Love

 तुम और मैं पति पत्नी थे, तुम माँ बन गईं मैं पिता रह गया।

तुमने घर सम्भाला, मैंने कमाई, लेकिन तुम "माँ के हाथ का खाना" बन गई, मैं कमाने वाला पिता रह गया।

बच्चों को चोट लगी और तुमने गले लगाया, मैंने समझाया, तुम ममतामयी बन गई मैं पिता रह गया।

बच्चों ने गलतियां कीं, तुम पक्ष ले कर "understanding Mom" बन गईं और मैं "पापा नहीं समझते" वाला पिता रह गया।

"पापा नाराज होंगे" कह कर तुम बच्चों की बेस्ट फ्रेंड बन गईं, और मैं गुस्सा करने वाला पिता रह गया।

तुम्हारे आंसू में मां का प्यार और मेरे छुपे हुए आंसुओं मे, मैं निष्ठुर पिता रह गया।

तुम चंद्रमा की तरह शीतल बनतीं गईं, और पता नहीं कब मैं सूर्य की अग्नि सा पिता रह गया।

तुम धरती माँ, भारत मां और मदर नेचर बनतीं गईं,

और मैं जीवन को प्रारंभ करने का दायित्व लिए

सिर्फ एक पिता रह गया...


फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है


माँ,  नौ महीने पालती है 

पिता, 25 साल् पालता है 

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है


माँ, बिना तानख्वाह घर का सारा काम  करती है 

पिता, पूरी कमाई घर पे लुटा देता है 

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है


माँ ! जो चाहते हो वो बनाती है 

पिता ! जो चाहते हो वो ला के देता है 

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है


माँ ! को याद करते हो जब चोट लगती है 

पिता ! को याद करते हो जब ज़रुरत पड़ती है 

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है


माँ की ओर बच्चो की अलमारी नये कपड़े से भरी है पिता,

कई सालो तक पुराने कपड़े चलाता है 

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है


पिता, अपनी ज़रुरते टाल कर सबकी ज़रुरते समय से पूरी करता है

किसी को उनकी ज़रुरते टालने को नहीं कहता 

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है


जीवनभर दूसरों से आगे रहने की कोशिश करता है मगर हमेशा परिवार के पीछे रहता है, शायद इसीलिए क्योकि वो पिता हैं ।


पिता के प्रेम का पता तब चलता है जब वो नही होते !

You and I were husband and wife, you became mother, I remained father.
You took care of the house, I earned, but you became "maa ke haath ka khana", I became the earning father.
Children got hurt and you hugged, I explained, you have become loving, I have remained a father.
The kids made mistakes, you took sides to become an "understanding mom" and I ended up being a "dad doesn't understand".
By saying "Papa will be angry" you became the best friend of the children, and I remained an angry father.
Mother's love in your tears and in my hidden tears, I remain a cruel father.
You became cool like the moon, and I don't know when I became the father of the sun like fire.
You have become Mother Earth, Mother India and Mother Nature,
And I took the responsibility of starting life
Only one father remained...

Still don't know why father is left behind

mother, nurse for nine months
Father, brings up 25 years
Still don't know why father is left behind

Mother does all the housework without pay
Father spends the entire earning at home
Still don't know why father is left behind

Mother ! makes whatever you want
Father ! He gives whatever he wants
Still don't know why father is left behind

Mother ! remember when you get hurt
Father ! remember you when you need it
Still don't know why father is left behind

On Mother's side the children's wardrobe is full of new clothes Father,
wears old clothes for many years
Still don't know why father is left behind

Father, by avoiding his own needs, meets everyone's needs in time
don't tell anyone to put off their needs
Still don't know why father is left behind

All his life he tries to be ahead of others but always behind his family, probably because he is a father.

A father's love is known when he is not there.


Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण