जनपद गोरखपुर के अंतर्गत गगहा थाना क्षेत्र हाटा बाजार में ईलाज के दौरान एक मासूम की मौत!
गगहा क्षेत्र के हाटाबाजार में संचालित निजी अस्पताल में शनिवार को ईलाज के दौरान साढे़ तीन माह के बच्ची की मृत्यु हो गयी। घटना के बाद मृतक बच्ची की मां ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देकर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के अस्थौला गांव के सूरज की पत्नी सोनी की साढ़े तीन माह की बच्ची कृतिका की तबियत खराब होने पर साढ़े दस बजे हाटा बाजार में मुकेश चाईल्ड केयर हास्पिटल पर ले गयी थी। आरोप है। कि
चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची का शरीर नीला पड़ गया। और मुंह से झाग निकलने लगा। कुछ देर बाद अस्पताल में ही बच्ची की मौत हो गयी। घटना के बाद स्वजन और ग्रामीण बच्ची का शव लेकर गगहा थाने पर पहुंच गये, और चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मृतक बच्ची की मां सोनी ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। बच्ची के मृत्यु कैसे हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। शिकायत पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।।